कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना बनाने में मदद कर रहे हैं पिकेटी
Facebook/ThomasPiketty
फ्रांस के अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी ने कांग्रेस के मिनिमम इनकम गारंटी(एमआईजी) योजना का समर्थन किया है. उन्होंने एक बयान में कहा है कि भारत के ‘कुलीन लोग गरीबों के साथ बुरा बर्ताव रखते हैं’. कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर एमआईजी योजना लाने का वादा किया है.
मॉडर्न मार्क्स के नाम से मशहूर पिकेटी ने कहा, “हां, अभिजीत बनर्जी के साथ मिलकर हम योजना पर होनेवाले खर्च और उसे लागू करने के तरीकों पर कांग्रेस के साथ चर्चा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि न्यूनतम आय योजना का जोर शोर से स्वागत होना चाहिए.”
वेब पत्रिका द प्रिंट ने पिकेटी के हवाले से कहा है, “जाति की राजनीति से हटकर आय और सम्पत्ति के समान बंटवारे की राजनीति की ओर बढ़ने का यही सही समय है. वह कांग्रेस के एमआईजी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए ढांचा बनाने में मदद कर रहे हैं.”
इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि वह पिकेटी और नोबेल विजेता एंगस डेटॉन एमआईजी योजना को लेकर सुझाव दे रहे हैं. हालांकि डेटॉन ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है.
पिकेटी पेरिस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं. पिकेट ने कहा है, “फोर्ड फाउंडेशन इंटरनेशनल के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी, इसमें सहयोग कर रहे हैं.” अभिजीत बनर्जी, अब्दुल लतीफ जमील पोवर्टी एक्शन लैब, एमआईटी के प्रोफेसर हैं.”
‘कैपिटल इन द ट्वेन्टी फर्स्ट सेंचुरी’ में पिकेटी ने औद्योगिक क्रांति के बाद बढ़ी हुई आर्थिक असमानता के बारे में लिखा है.