टेरिजा मे की जगह लेने के लिए आठ दावेदार मैदान में


eight candidate are in fray to replace theresa may

 

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे के देश की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफे की घोषणा के बाद उनका उत्तराधिकारी बनने के लिए पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन सहित कम से कम आठ उम्मीदवार मैदान में हैं.

टेरिजा की जगह लेने वाले दावदारों की दौड़ में जॉनसन सबसे आगे माने जा रहे हैं लेकिन सात अन्य लोग भी इस प्रतिस्पर्धा में शामिल हैं.

अन्य दावेदारों में पूर्व ब्रेग्जिट मंत्री डोमीनिक राब और हाउस ऑफ कॉमंस की पूर्व नेता एंड्रीया लीडसम, ब्रिटिश विदेश मंत्री जेरेमी हंट, अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री रोरी स्टीवर्ट, स्वास्थ्य मंत्री मैट हानकॉक और पूर्व पेंशन मंत्री ईस्थर मैकवे शामिल हैं.

टेरिजा ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद वह औपचारिक तौर पर सात जून को प्रधानमंत्री का पद छोड़ेंगी.

इसके बाद 10 जून से पार्टी का नेता चुनने का औपचारिक दौर शुरू होगा. हालांकि, संभावित उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी ओर से प्रयास शुरू कर दिए हैं.

पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन को टेरिजा मे के उत्तराधिकारी की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है, वहीं इस दौड़ में कम-से-कम सात दावेदार और हैं.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री माइकल गोव सबसे नए सांसद हैं जिन्होंने जॉनसन को चुनौती देने की मंशा जाहिर की है.

गोव ने कहा, ‘‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि मैं देश के प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नाम पेश कर रहा हूं. ’’

टेरेसा के इस्तीफे की घोषणा ने यूरोपीय संघ से 31 अक्टूबर तक ब्रिटेन के बाहर होने की गुंजाइश बढ़ा दी है.


Big News