आइंस्टीन ने खोजा था गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत, वो भी बिना गणित की मदद से: पीयूष गोयल


Einstein discovered the theory of gravity, that too without the help of mathematics: Piyush Goyal

 

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती का बचाव करते हुए बोर्ड ऑफ ट्रेड की बैठक में कहा कि गणित ने आइंस्टीन को गुरुत्वाकर्षण की खोज में मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि टेलीविजन पर जो गणित समझाया जा रहा है… उस गणित में मत उलझिये. गणित ने कभी भी आइंस्टीन को गुरुत्वाकर्षण की खोज में मदद नहीं की.

उन्होंने कहा कि अगर वह(आइंस्टीन) बंधे-बंधाये फॉर्मूले और पूर्व अर्जित ज्ञान पर चलते तो मुझे लगता है कि इससे कोई नई खोज नहीं हो पाती.

हालांकि पीयूष गोयल ने अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया है और कहा है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है जबकि उन्होंने एक खास संदर्भ में अपनी बात कही थी.

गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज वैज्ञानिक न्यूटन ने की थी. वहीं, आइंस्टीन ने सापेक्षता के सिद्धांत और द्रव्यमान ऊर्जा के समीकरण (E = mc2) की खोज की थी.

जानकारों का मानना है कि अर्थव्यवस्था के आकार की गणना में गणित का इस्तेमाल होता है इसके साथ ही विज्ञान की संकल्पनाएं जटिल गणितीय सूत्र पर आधारित होते हैं.

सरकार ने पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. जबकि पिछले अगस्त में जीडीपी वृद्धि दर में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर पांच फीसदी रह गया है.


Big News