मेनका गांधी को चुनाव आयोग ने ‘एबीसीडी फॉर्मूला’ वाले बयान पर दी चेतावनी


Electin Commission warns Maneka Gandhi over threatening voters

 

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के “एबीसीडी फॉर्मूला” वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्हें चेतावनी दी है.

सुल्तानपुर में एक रैली के दौरान मेनका गांधी ने कहा था कि जिस गांव में बीजेपी को 80 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे वो ए श्रेणी में आएगा, बी श्रेणी में 60 फीसदी मतदान वाले गांव होंगे, सी श्रेणी में 50 फीसदी मतदान वाले गांव और 50 फीसदी से कम मतदान वाले गांव डी श्रेणी में आएंगे.

उन्होंने कहा था कि ए श्रेणी वाले गांव में विकास कार्य सबसे पहले किया जाएगा और डी श्रेणी के गांव में सबसे आखिर में.

चुनाव आयोग ने मेनका गांधी को लिखे पत्र में कहा है, “चुनाव आयोग के समक्ष उपलब्ध सभी सबूतों और तथ्यों के आधार पर चुनाव आयोग मेनका गांधी को ये चेतावनी देता है कि 14 अप्रैल को सुल्तानपुर में भाषण के दौरान दिए गए बयान को दोबारा न दोहराया जाए.”

वहीं इस महीने की शुरुआत में भी मेनका गांधी एक बयान के बाद विवादों में घिर गई थीं. उन्होंने कहा था कि अगर मुस्लिम उन्हें वोट नहीं देंगे तो वो भी मुस्लिमों के लिए काम नहीं करेंगी.

उन्होंने कहा था, “लोगों के प्यार और मदद से मैं जीत रही हूं. लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा. क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है. फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए, फिर मैं सोचती हूं कि नहीं रहने ही दो, क्या फर्क पड़ता है. आखिर नौकरी एक सौदेबाजी भी तो होती है. बात सही है कि नही? यह नहीं है कि हम लोग सब महात्मा गांधी की छठी औलाद हैं कि हम देते जाएंगे और चुनाव भी हारते जाएंगे.”

इस टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने मेनका गांधी के चुनाव प्रचार करने पर दो दिनों के लिए रोक लगा दी थी.


Big News