इंग्लैंड ने आयरलैंड को एकमात्र टेस्ट में 143 रन से हराया


england defeated ireland in only test

 

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए चार दिनों के एकल टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 143 रनों से हरा दिया है.

लॉर्ड्स में अब तक खेले सभी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में इस मैच का स्कोर सबसे कम रहा.

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज सिर्फ 85 रनों पर ही ढ़ेर हो गए. आयरलैंड के गेंदबाज टिम मुर्थघ ने शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट झटके. वहीं आयरलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए.

आयरलैंड के बल्लेबाज एंड्रयू बलबिरनी ने अर्धशतक बनाया. लेकिन, दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने वापसी करते हुए 303 रन बनाए जिसमें जैक लिच ने 92 और जेसन रॉय ने 72 रनों की पारी खेली.

इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को दूसरी पारी में महज 38 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सिर्फ 17 रन देकर छह विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 19 देकर चार विकेट लिए.

इंग्लैंड के गेंदबाज जैक लिच को नाईट वाचमैन के तौर शानदार बल्लेबाजी करने की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दूसरी पारी में आयरलैंड की तरफ से सिर्फ जेम्स मक्कोलम ने दोहरा अंक छूकर 11 रन बना पाए.


Big News