इस तरह इंग्लैंड बना क्रिकेट का सिरमौर


england lift the cricket world cup 201

 

विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड पहली बार विश्व चैंपियन बन गया है. मैच और सुपर ओवर ‘टाई’ रहने के बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर ज्यादा ‘बाउंड्री’ के दम पर जीत हासिल की.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 242 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था मगर शुरुआती चार बल्लेबाज बहुत बेहतर ना कर सके और जल्दी-जल्दी अपना विकेट गवां बैठे. बावजूद इसके मैच आखिरी ओवर तक खिंचा और अंतिम गेंद पर इंग्लैंड की टीम 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अब फैसला सुपर ओवर में होना था मगर यहां भी स्कोर बराबर ही रहा.

इंग्लैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह गेंदों में 15 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशाम और मार्टिन गुप्टिल बल्लेबाजी करने आए. जोफ्रा आर्चर गेंदबाज थे. पहली गेंद वाइड थी, दूसरी गेंद पर दो रन बने और जेम्स नीशाम ने तीसरी गेंद छक्के के लिए भेज दी. अगली दो गेंदों पर दो रन बने. पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर नीशाम ने मार्टिन गुप्टिल को एक गेंद पर दो रन बनाने का मौका दिया. गुप्टिल ने एक रन बनाया और दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए.

आखिरकार न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा. न्यूजीलैंड भले ही विश्व चैंपियन नहीं बन पाया लेकिन उसके कप्तान केन विलियमसन को विश्व कप 2019 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. विलियमसन ने टूर्नामेंट में 578 रन बनाए. बेन स्टोक्स को उनकी नाबाद 84 रन की पारी के लिए फाइनल का ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया.

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता. आखिरकार वह भी वह विश्व कप जीतने वाले देशों के क्लब में शामिल हो गया.


Big News