विश्व कप: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रन से हराया


england needs 349 runs to win

  Twitter

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को 14 रन से हरा दिया है. इंग्लैंड की पूरी टीम अपने पूरे पचास ओवर में आठ विकेट के नुकसान के साथ केवल 334 रन ही बना सकी.

जो रूट (107) और जोस बटलर (103) के द्वारा खेली गई शतकीय पारी भी इंग्लैंड की टीम को जीत न दिला सकी.

जो रूट और बटलर के आउट होते ही इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी थोड़े-थोड़े अंतराल के बात आउट होते चले गए.

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बटलर के आउट होते ही इंग्लैंड की टीम की रही सही उम्मीद ही तोड़ दी.

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट वहाब रियाज ने लिए, उन्होंने अपने 10 ओवर में 78 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. वाहब ने अपने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दो खिलाड़ी मोईन अली और क्रिस वोक्स को चलता किया.

शाहदाब खान और मोहम्मद आमिर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जबकि हफीज और शोएब मालिक ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

349 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआती झटका तब लगा जब टीम का स्कोर सिर्फ 12 रन था. जेसन रॉय शाहदाब खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

जॉनी बेयरस्टो का साथ देने आए जो रूट ने मिलकर इंग्लैंड के स्कोर को आगे बढ़ाया. जब टीम का स्कोर 60 रन था तब जॉनी बेयरस्टो वाहब रियाज का शिकार बने. उसके बाद आए कप्तान मॉर्गन(9) और बेन स्टोक्स (13) कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवरों में 348 रन बनाए. पाकिस्तान के बल्लेबजों ने इंग्लैंड की टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम(63), मोहम्मद हफीज(84) और कप्तान सरफराज अहमद ने (55) ने अर्धशतक बनाए.

इंग्लैंड टीम की ओर से गेंदबाज मोइन अली और क्रिस वोक्स ने तीन- तीन विकेट अपने नाम किए. इनके आलावा मार्क वुड ही ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने दो विकेट अपने नाम किए.

नॉटिंघम की पिच पर मेजबान इंग्लैंड का पकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही गलत साबित होने लगा.

पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाजों इमाम-उल-हक और फखर जमान ने एक बढ़िया शुरुआत की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े.

14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोइन अली ने फखर जमान को जॉस बटलर के हाथों स्टंप आउट करा पवेलियन की ओर चलता किया. फखर ने 40 गेंदों में 36 रन की पारी खेली.

इमाम-उल-हक का साथ देने आए बाबर आजम ने बेहतरीन तरीके से अपनी टीम के साथी का साथ निभाया. इमाम-उल-हक 44 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम के साथ खेलते हुए पकिस्तान के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन 199 के स्कोर पर बाबर आजम अपना विकेट गंवा बैठे.

पांचवे नंबर पर कप्तान सरफराज अहमद क्रीज पर आए और उन्होंने संभलकर खेलना शुरू किया. सरफराज और अनुभवी मोहम्मद हफीज ने ताबड़तोड़ रन बटोरे. हफीज ने 62 गेंदों में 84 रन बनाए.


Big News