ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत, जोफ्रा आर्चर ने झटके छह विकेट


England's position strong in the Oval Test, Joffra Archer hits six wickets

  Twitter

एशेज सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच दूसरे ही दिन अपने रोमांच पर पहुंच चुका है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रलियाई टीम को संकट से निकालने में कामयाब रहे.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के सामने ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाज पूरी तरह से संकट में नजर आए. दोनों टीमों के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट का दूसरा दिन इन दोनों के ही नाम रहा.

आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 225 रनों पर समेट दिया. जोफ्रा आर्चर ने छह विकेट लिए. आर्चर ने 62 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए.

वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 69 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोये नौ रन बनाकर अपनी बढ़त को 78 रनों तक पहुंचा दिया है. रॉरी बर्न्स चार और जोए डेनले एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

इससे पहले खेल के दूसरे दिन में आठ विकेट के नुकसान पर 271 रनों के साथ उतरी इंग्लैंड की टीम अपने स्कोर कार्ड में सिर्फ 23 रन जोड़ सकी और 294 पर ऑल आउट हो गई.

इंग्लैंड की ओर से जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 70 रन का योगदान दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट मिचेल मार्श ने लिए.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खराब फॉर्म से गुजर रहे डेविड वार्नर का विकेट एक बार फिर जल्दी गिर गया. वह सिर्फ 14 रन ही बना सके. वहीं मार्कस हैरिस तीन रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद स्मिथ और मार्नस लाबुशाने (48) ने ऑस्ट्रेलिया को संभालने की कोशिश में तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. मैथ्यू वेड (19) भी जल्दी पविलियन लौट गए. दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशाने और वेड के ही विकेट खोए.

तीसरे सत्र में आर्चर ने मिशेल मार्श (17) को अपना शिकार बनाया. टिम पेन (1) और पैट कमिंस (0) को सैम करन ने दो लगातार गेंदों पर चलता किया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. उन्होंने 145 गेंदों में 80 रन बनाए.


Big News