मिश्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का निधन


ex egypt president hosni mubarak dies

 

देश से निकाले गए मिश्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. मिश्र के सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी. होस्नी की कुछ समय पहले सर्जरी हुई थी.

मुबारक 30 साल तक मिश्र के राष्ट्रपति रहे. 2011 में उनके खिलाफ हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया. पद से हटाए जाने के बाद उन्हें जेल में भी बंद किया गया. 2017 में उन्हें रिहा किया गया और उनके ऊपर से सारे मुख्य आरोप हटा दिए गए.

उन्हें पद से हटाए जाने के बाद लोकतांत्रिक तरीके से मोहम्मद मोरसी को मिश्र का नया राष्ट्रपति चुना गया लेकिन 2013 में सैन्य तख्तापलट में मोरसी को भी सत्ता से हटा दिया गया. मिश्र के वर्तमान सर्वोच्च नेता अब्देल फतह अल सीसी में कई लोग मुबारक की छवि देखते हैं. अल सीसी पूर्व जनरल हैं.

मुबारक ऐसे पहले नेता थे जिन्हें अरब विद्रोह की वजह से ना केवल सत्ता खोनी पड़ी बल्कि मुकदमों का भी सामना करना पड़ा. उनके ऊपर दो सबसे बड़े मुकदमे 239 प्रदर्शनकारियों की हत्या और एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला था. दोनों मामलों में उन्हें बरी कर दिया गया.


Big News