अवैध तरीके से भारत में घुसने पर मालदीव के पूर्व-उपराष्ट्रपति गिरफ्तार


ex vice president of maldives detained on trying to enter india illegally

 

मालदीव के पूर्व उप-राष्ट्रपति अहमद अदीब को अवैध तरीके से भारत में घुसने का प्रयास करने पर सुरक्षा एजेंसियों ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हिरासत में ले लिया.

मालदीव की एक स्वतंत्र रिपोर्ट के अनुसार अहमद अदीब एक कर्षण नाव के कर्मी दल के सदस्य के रूप में भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे थे.

तूतीकोरिन बंदरगाह के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मालदीव के पूर्व-उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को हिरासत में लिया है. वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो रिपोर्ट्स की सत्यता की जांच कर रहा है.

वहीं चेन्नई के एक पत्रकार ने ट्वीट किया, “मालदीव के पूर्व-उपराष्ट्रपति अहमद अदीब, जिन्हें इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के सत्ता में आने के बाद जेल से रिहा किया गया था, ने कर्षण नाव के कर्मी दल के सदस्य के रूप में निकलने की कोशिश की. उन्हें तमिलनाडु के तूतीकोरिन में गिरफ्तार कर लिया गया.”


Big News