श्रीलंका में फिर हुआ बम धमाका
श्रीलंका के कोलंबो में एक चर्च के बाहर बम डिफ्यूज करते समय फिर से धमाका हुआ. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को एक गवाह ने बताया कि वैन में उस समय अचानक से धमाका हुआ जब एसटीएफ के लोग बम डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे.
21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में सिलसिलेवार तरीके से आठ बम धमाके हुए थे. जिसमें 290 लोगों की जानें गईं थीं और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
मारे गए लोगों में छह भारतीय शामिल थे. हादसे में मारे गए लोगों में कर्नाटक जद (एस) के चार कार्यकर्ता भी शामिल हैं. जद (एस) के सात कार्यकर्ताओं की टीम उस वक्त श्रीलंका के दौरे पर थी. इनमें से तीन लोग अब भी लापता हैं.
पुलिस ने शक की नजर से 24 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए 21 अप्रैल की रात से श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि सोमवार सुबह अधिकारियों ने पहले से लागू कर्फ्यू को हटा दिया था. मगर कुछ घंटे बाद फिर से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है.