अगस्त में अब तक रही बारिश ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा


extreme rain in august at five years high

 

अगस्त में अब तक रही भारी बारिश ने इस बार पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अगस्त के शुरुआती 18 दिनों में ‘भारी बारिश’ से ‘अत्यधिक भारी बारिश’ की अब तक 1,204 मामले सामने आए हैं. यह बीते साल अगस्त में रही बारिश से दोगुना है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश भर में 3,500 केंद्रों पर 24 घंटे में हुई बारिश की आवृति का आकलन किया. विभाग ने पाया है कि अगस्त 2019 में अब तक सभी केंद्रों पर 120 एमएम और 210 एमएम बारिश के सबसे अधिक मामले समाने आए.

विभाग ने सभी स्टेशनों पर बारिश के रियल टाइम आंकड़ें लिए. विभाग के अधिकारियों ने कहा, “24 घंटों में बहुत भारी बारिश में 115.6 एमएम से 204.4 एमएम और अत्याधिक भारी बारिश में 204.5 एमएम या इससे अधिक बारिश होती है.”

भारत में अब तक मानसून सामान्य रहा है. हालांकि इस दौरान विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, बाढ़ और बरबादी की कई घटनाएं सामने आई हैं.

आंकड़ों के मुताबिक 2015 के बाद जुलाई में अत्याधिक भारी बारिश के सबसे अधिक 914 मामले सामने आए.

आईएमडी पुणे में क्लाइमेट रिसर्च डिवीजन, क्लाइमेट रिसर्च एंड सर्विसेज के प्रमुख अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “इस बार मानसून 22-23 जून के बाद सक्रिय हुआ. इसके बाद बारिश में लगातार दर्ज की गई गिरावट कुछ ही दिनों में दूर हो गई.”

उन्होंने आगे कहा, “कई शोधकर्ताओं ने दिखाया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान देश में होने वाले अत्यधिक बारिश के मामलों में स्थानिक परिवर्तनशीलता है जो विशेषतः पश्चिमी घाट, मध्य भारत और उत्तर पश्चिमी भारत में रही है.”

पूर्व आईएमडी अध्यक्ष के जे रमेश ने कहा, “हम ग्लोबल वार्मिंग के दौर में हैं. अब अधिकतर मौसमों में अतिवादी गतिविधियों (एक्सट्रीम वेदर कंडीशन ) का सामना करना पड़ता है. कम और मध्यम बारिश के मामले कम हुए हैं जबकि बहुत भारी बारिश और अत्याधिक बारिश की घटनाएं बढ़ी हैं. देखा गया है कि बहुत भारी बारिश कुछ घंटे होती हैं जबकि अत्याधिक भारी बारिश एक से पांच तक रहती है.”


Big News