लोकसभा चुनाव के पहले फेसबुक ने हटाए कांग्रेस से जुड़े 687 पेज!


facebook is developing device that would type after reading mind

 

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले फेसबुक ने एक बड़ी कार्रवाई की है. फेसबुक ने कहा है कि इसने कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए 687 पेज और अकाउंट को अनाधिकृत व्यवहार की वजह से हटा दिया है.

फेसबुक की यह कार्रवाई अपने आप में बहुत चौकाने वाली है. फेसबुक ने उस देश की एक मुख्य पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की है, जहां इसके सबसे अधिक उपयोगकर्ता हैं.

फेसबुक ने कहा है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कई लोगों ने नकली अकाउंट बनाकर अपने मतलब की सूचनाओं का फेसबुक समूहों ओर पेजों पर प्रसार किया. इन सूचनाओं में मुख्यत: प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस की विपक्षी पार्टी बीजेपी की आलोचना शामिल है.

फेसबुक के साइबर सिक्यूरिटी प्रमुख नथानियल ग्लीसर ने कहा कि इन पेजों और अकाउंटों को चलाने वाले लोगों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन जांच में पाया गया कि ये सभी लोग कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े हैं.

ग्लीसर ने आगे कहा कि फेसबुक व्यहवार के आधार पर कार्रवाई कर रहा है ना कि सामग्री के आधार पर. फेसबुक ने अपने इस कदम के समर्थन में दो पोस्ट्स के सैंपल भी दिखाए. इन दोनों पोस्ट्स में बीजेपी सरकार की योजनाओं की आलोचना और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करने की बात कही गई है.

वहीं फेसबुक ने पाकिस्तानी आर्मी से जुड़े 103 कर्मचारियों के अकाउंट भी हटा दिए हैं.

बीते समय में फेसबुक पर गलत सूचनाओं के प्रसार और राजनीतिक हितों को साधने को लेकर अपने प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग होने पर भारत सरकार समेत तमाम दूसरे प्राधिकरणों का दवाब रहा है.

इसके चलते फेसबुक ने भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापन को लेकर नियम काफी कड़े कर दिए हैं. कांग्रेस से जुड़े 687 पेज और अकाउंट हटाने के अलावा फेसबुक ने भारत में दूसरे 227 पेज और 94 अकाउंट हटाए हैं.


Big News