डीएनडी फ्लाई-वे पर चल रहा किसान धरना समाप्त


farmer's protest on noida dnd flyover

 

डीएनडी फ्लाई-वे पर पिछली रात से चल रहा किसानों का धरना शनिवार दोपहर को समाप्त हो गया. जिलाधिकारी बीएन सिंह के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया.

किसान नेता मनवीर तेवतिया ने बताया कि जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया है कि वह एक सप्ताह के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानों की मुलाकात करवाएंगे. जिसमें उनकी विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ 3 दिन के अंदर बैठक करके किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा.

तेवतिया ने बताया कि जिलाधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद किसान नेता डीएनडी पर चल रहे धरने को समाप्त करके वापस लौट गए. जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा.

भूमि अधिग्रहण में कथित धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर किसान बीते दो दिन से आंदोलनरत थे. ये किसान प्रधानमंत्री आवास के घेराव के लिए दिल्ली में आने की अनुमति चाहते थे. किसान कड़ाके की ठंड में डीएनडी पुल पर डटे हुए थे.

इससे पहले गौतमबुद्घनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण किसानों से वार्ता के लिए डीएनडी पहुंचे. लेकिन किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता विफल हो गई थी.

किसान नेता मनवीर तेवतिया ने कहा था कि अधिग्रहण में हुई अनियमितता तथा घोटाले को लेकर किसान टप्पल, अलीगढ़, मथुरा में डेढ़ दो वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है.

मनवीर ने बताया था कि किसान न्याय की मांग को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली की तरफ रूख कर रहे हैं. उनके मुताबिक किसानों पर हिंसक आंदोलन का आरोप लगता रहा है. इसलिए वे लोग अपने हाथ बांधकर धरने पर बैठे हैं.

बीते शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं अन्य साधनों से प्रधानमंत्री आवास के घेराव के लिए यूपी से दिल्ली के लिए निकले थे. लेकिन उन्हें डीएनडी पर ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रोक दिया था.


Big News