बिना इजाजत रैली करने पर गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज


fir against gautam gambhir for holding a rally in east delhi without permission

 

चुनाव आयोग के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. चुनाव आयोग का कहना है कि गंभीर ने चुनाव आयोग की इजाजत के बिना रैली की थी.

चुनाव आयोग ने पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर को गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था.

वहीं दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल कहते हैं,” हमें इलेक्शन कमीशन से शिकायत मिली थी कि गौतम गंभीर ने 25 अप्रैल को लाजपत नगर में एक मीटिंग की थी. हमने दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की और चालान जारी करने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की.”

गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले आप नेता और ईस्ट दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार अतिशी ने आरोप लगाया कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं.

आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘गंभीर ने नामांकन दाखिल करते समय जानबूझकर यह तथ्य छिपाया ताकि नामांकन खारिज ना हो.’’

गंभीर बीजेपी के स्टार प्रचारक और दिल्ली से सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं. उनकी सलाना आय 12 करोड़ रुपये से अधिक है.


Big News