IB कर्मचारी की हत्या मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज


fir against tahir hussain in ankit sharma murder case

 

उत्तरपूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अंकित शर्मा का शव चांदबाग के इलाके में मिला था. हुसैन के ऊपर दयालपुर पुलिस थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वहीं आम आदमी पार्टी ने जांच पूरी होने तक ताहिर हुसैन की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है.

अंकित शर्मा के परिवारवालों ने हुसैन के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, ताहिर हुसैन ने आरोप को तथ्यहीन बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो कोई भी हिंसा में शामिल उसकी पार्टी देखे बिना, उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर आरोपी उनकी पार्टी से है तो सजा दोगुनी होनी चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पुलिस उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती, नहीं तो वे ही कार्रवाई का आदेश दे देते. उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने वाले चाहे जिस पार्टी के हों या उनके कैबिनेट के हों, सबको सजा मिलनी चाहिए.


Big News