ग्राहकों के खातों से धन निकालने के मामले में एसबीआई शाखा प्रबंधक सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी


FIR lodged in withdrawal of the customer account in sbi account

 

ग्राहकों के खातों से कथित रूप से रकम निकालने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपये कथित तौर पर निकालने के सिलसिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार की शिकायत पर इस संबंध में तीन जुलाई को शिकायत दर्ज की गई.

एसएचओ जितेन्द्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों में ककरौली के शाखा प्रबंधक चन्द्र मोहन शर्मा, फील्ड अफसर राकेश शर्मा, रोकड़िया (कैशियर) वीरबहादुर और रवीन्द्र दयाल तथा कैंटीन ठेकेदार मनोज कुमार शामिल हैं.

एसएचओ ने बताया कि बैंक ने मामले में आरोपी अपने चारों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

खातों से धन निकाले जाने का यह मामला ग्राहकों के प्रदर्शन के बाद सामने आया. इन खाताधारकों में ज्यादातर किसान हैं. इन लोगों ने प्रदर्शन करके आरोप लगाया कि फर्जी वाउचरों की मदद से उनके खातों से धन निकाले गए.

एसबीआई ने संबंधित शाखा के सभी कर्मचारियों को बदल दिया है और आरोपों की सत्यता की जांच के लिए टीम बनाई है.


Big News