छत्तीसगढ़ : नारायणपुर जिले में आईटीबीपी के जवानों के बीच गोलीबारी,पांच की मौत, तीन घायल


firing among border security forces lead to death of five police men in chhatisgarh narayanpur

  प्रतीक चित्र

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के बीच हुई आपसी गोलीबारी में पांच जवानों की मौत हो गई है तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि नारायणपुर जिले के कडेनार गांव में स्थित आइटीबीपी के 45वीं बटालियन के शिविर में आज जवानों के बीच गोलीबारी हुई है.

इस गोलीबारी में पांच जवानों की मृत्यु हो गई है तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं.

सुंदरराज ने बताया कि आज शिविर में आईटीबीपी के एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए. बाद में हमलावर जवान को भी मार गिराया गया.

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जवानों के शव और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.


Big News