विशाखापट्टनम टेस्ट: भारत के चाय तक बिना विकेट खोए 202 रन


First Test match between India and South Africa from today

  Twitter

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक बिना विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 115 जबकि मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

खराब रोशनी के कारण चाय का विश्राम निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले लिया गया.

दक्षिण अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जो भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों में अपनी गेंदबाजी से असहज कर पाया हो.

रोहित शर्मा पहली बार किसी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं.

वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें दो टेस्ट की श्रृंखला के दौरान मध्यक्रम में जगह नहीं मिली थी लेकिन खराब फार्म के कारण लोकेश राहुल को बाहर किए जाने के बाद उन्हें मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर स्थिर जोड़ी बनाने का मौका मिला.

कोहली ने भी मैच से पूर्व रोहित का समर्थन करते हुए उन्हें पर्याप्त मौके देने का आश्वासन दिया.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अगर वह सलामी बल्लेबाज की भूमिका में सफल रहता है तो हमारा बल्लेबाजी क्रम और घातक हो जाएगा. उसके स्तर के खिलाड़ी को अंतिम एकादश में जगह नहीं देना हर बार मुश्किल होता है.’’

पंत की जगह रिद्धिमान साहा 22 महीने में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि की कि दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को भारत के घरेलू सत्र के पहले टेस्ट की अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया है.


Big News