असम में बाढ़ का कहर जारी, हिमा दास ने राहत कोष को भेजी आधी सैलरी


Floods in Assam continue, Hima Das sent relief fund

 

असम में आई बाढ़ से निपटने के लिए चलाए जा रहे राहत अभियानों के लिए धाविक हिमा दास ने अपने मासिक वेतन का आधा हिस्सा दान कर दिया है. हिमा खुद असम से हैं. यहां आई बाढ़ की वजह से व्यापक रूप से जान-माल की क्षति पहुंची है. बाढ़ की वजह से काजीरंगा नेशनल पार्क का 90 फीसदी हिस्सा पानी में डूब गया है.

हिमा दास ने 16 जुलाई को ट्वीट करके लोगों से मदद की अपील की है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है. वह फिलहाल यूरोप में प्रशिक्षण ले रही हैं. हिमा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में एचआर के पद पर भी हैं.

अपने ट्वीट में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की तस्वीरें शेयर करते हुए हिमा दास ने कॉरपोरेट और समृद्ध लोगों से मदद की अपील की है.

उन्होंने ट्वीट किया, “हमारे राज्य में बाढ़ की वजह से स्थिति काफी खराब है. राज्य के 33 में से 30 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इसलिए मैं बड़े कॉरपोरेट घरानों और लोगों से इस विपरीत परिस्थिति में अपने राज्य के लिए मदद करने की अपील करती हूं.”

— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 16, 2019

असम में बाढ़ का कहर जारी है. राज्य के 29 जिलों में हालात जस के तस बने हुए हैं. बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक गेंडे की मौत हो गई जबकि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां गुवाहाटी समेत कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

एएसडीएमए ने कहा है कि हैलाकांडी में जलस्तर कम हुआ है लेकिन अब भी राज्य में 57.51 लाख लोग प्रभावित हैं.

प्राधिकरण के अनुसार मोरीगांव में चार, सोनितपुर और उदालगिरी में दो-दो जबकि कामरूप (महानगर) और नौगांव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

एएसडीएमए ने कहा कि 1.50 लाख से अधिक विस्थापित लोग 427 राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं. विभिन्न जिला प्रशासनों ने 392 राहत वितरण केन्द्र बनाए हैं.

भारत का गौरव : हिमा दास


Big News