MH 17 को गिराने में यूक्रेन का एक और रूस के तीन लोग आरोपी


four charged in shooting down mh 17

 

मलेशिया एयरलाइन के यात्री विमान MH 17 को 2014 में पूर्वी यूक्रेन में गिराने और उसमें सवार सभी लोगों को मारने के मामले में नीदरलैंड के जांचकर्ताओं ने चार लोगों को आरोपी बनाया है. आरोपी इगोर गिरकिन, सर्जी डबिंसकी और ओलेग पुलाटोव रूस के हैं, जबकि एक आरोपी लियोनिड खार्चेंकों यूक्रेन का है.

जब मलेशिया एयरलाइन के यात्री विमान MH 17 को 2014 में टकराव से जूझ रहे यूक्रेन में गिराया गया था, तब यह अमेस्ट्रेडम से कुआलालुंपुर जा रहा था.

इस पूरे मामले में नीदरलैंड में 9 मार्च 2020 से अदालती सुनवाई शुरू होगी. वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अरेस्ट वारंट जारी हो गया है.

जांचकर्ताओं ने कहा कि जिन चार लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनके ऊपर उस बुक मिसाइल को ट्रांसपोर्ट करने का आरोप है, जिसका प्रयोग पूर्वी यूक्रेन में विमान को गिराने के लिए किया गया.

इससे पहले आरोपियों के नाम का खुलासा होने से पहले यूक्रेन के उप विदेश मंत्री ओलेना जर्कल ने इंटरफैक्स-यूक्रेन न्यूज एजेंसी से कहा था कि आरोपियों में रूसी आर्मी के सीनियर अधिकारियों समेत चार लोगों का नाम शामिल है.


Big News