श्रीलंका: मृतकों में जद (एस) के चार कार्यकर्ता भी शामिल


four Karnataka JD (S) workers died in blasts in Sri Lanka

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में उनकी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी है.

जद (एस) के यह चारों कार्यकर्ता श्रीलंका के दौरे पर थे जिस दौरान यह धमाका हुआ.

कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा, “कोलंबो धमाके में अपने लोगों को खोने का मुझे गहरा दुख है. आतंकवादी हमले के बाद सात लापता लोगों में से चार को मृत घोषित कर दिया गया है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि मरने वालों में लक्ष्मण गौड़ा रमेश, केएम लक्ष्मीनारायण, एम रंगप्पा और के जी हनुमंतरायप्पा शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि जद (एस) के तीन अन्य कार्यकर्ता सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद से लापता हैं. जिनका नाम एच शिवकुमार, ए मारेगौड़ा और एच पुत्ताराजू है.

कुमारस्वामी ने बताया कि मुख्य सचिव का कार्यालय दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के रेजिडेंट कमिश्नर से लगातार संपर्क में है. साथ ही उनका कार्यालय पीड़ितों और लापता लोगों के परिजन के भी लगातार संपर्क में है.

कुमारस्वामी ने कहा कि इस जघन्य हमले में कार्यकर्ताओं की मृत्यु से उन्हें गहरा आघात लगा है.

उन्होंने कहा, “वे सब पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे और उनकी मौत से हमें अपार दुख हुआ है. हम पीड़ितों के परिजन के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें.”

श्रीलंका में 22 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर आठ शक्तिशाली विस्फोट हुए जिसमें 290 लोगों की मौत हो गयी थी.


Big News