मुंबई: डोंगरी में चार मंजिला इमारत ढही, 12 लोगों की मौत


four storey building collapsed in mumbai

 

दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला आवासीय इमारत गिर गई, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई हैं. मलबे में 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोंगरी में टंडेल मार्ग पर स्थित भूतल के अतिरिक्त चार मंजिल वाली इस ‘केशरबाई बिल्डिंग’ का एक बड़ा हिस्सा सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गिर गया.

वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि इमारत करीब सौ साल पुरानी है और मलबे में 15 परिवारों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान लोगों को बचाने में है और इस मामले की जांच करवाई जाएगी.

बेहद घनी आबादी और संकरी सड़कों वाले इलाके में स्थित इस इमारत में काफी लोग रह रहे थे. इसके मलबे में 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और निकाय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन संकरी सड़कों के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.

बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं और मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं.

एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पा रही है, उसे 50 मीटर की दूरी पर खड़ा करना पड़ा.

इस इमारत का मालिकाना हक महाराष्ट्र आवास एवं विकास प्राधिकरण के पास है. संस्था के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

बचाव कार्य में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं.


Big News