महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सली हमला, 16 जवान शहीद


gadchiroli maoist attack 16 security personnel dead ied explosion

 

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के आईईडी धमाके में 16 जवान शहीद हो गए हैं. यह धमाका ठीक उस हमले के थोड़ी देर बाद हुआ जिसमें नक्सलियों ने 30 वाहनों में आग लगा दी थी.

गढ़चिरौली रेंज के डीआईजी अंकुश शिंदे ने बताया, “क्विक रिस्पांस टीम कुरखेड़ा पुलिस स्टेशन से थी. जो अपने निजी वाहन से पुराड़ा गांव जा रही थी. 12.30 के करीब लेंढारी नाले के पास ब्लास्ट हुआ जिसमें हमारे 15 जवान शहीद हो गए”.

गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को उस वक्त निशाना बनाया जब पुलिस की टीम उस जगह जा रही थी, जहां सुबह ही नक्सलियों ने करीब 25 से 30 गाड़ियों को आग के हवाले किया था. हालांकि, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.

इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले गढ़चिरौली में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था.


Big News