धोनी को आउट किए बिना मैच नहीं जीत सकते: जिम्मी निशम


Game not won untill you get out dhoni

  Twitter

भारत और न्यूजीलैंड के बिच पांचवा व अंतिम एकदिवसीय मैच रविवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. भारत पांच वनडे मैचों में 3-1 से आगे है.

भारत के सबसे अनुभवी वनडे खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशी में चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके. चौथे वनडे में भारतीय टीम के 92 रन पर सिमटने के बाद अब आखिरी मैच में उनकी वापसी से खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने शनिवार को भारतीय दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले दूसरे मैच में नाबाद 48 रन बनाये थे. विकेट के पीछे उनकी फुर्ती में भी कोई कमी नहीं आई है.

नीशम ने पांचवें एकदिवसीय से पहले कहा, ‘‘उनका रिकार्ड उनके प्रदर्शन का गवाह है, वह शानदार खिलाड़ी हैं. मुझे पता है कि भारतीय मीडिया में उनके विश्व कप में खेलने पर चर्चा हो रही है. जब आप उन्हें गेंदबाजी करते है तो आपको पता है कि आप तब तक मैच नहीं जीत सकते जब तक उनका विकेट नहीं मिलता है.’’

विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए युवा शुभमान गिल को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. हैमिल्टन में अंबाती रायुडू, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक नाकाम रहे. ऐसे में रोहित शर्मा और शिखर धवन के जल्दी आउट होने पर और कोहली की गैर मौजूदगी में उन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता.

तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भारत को अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा चूंकि विश्व कप भी करीब है. इंग्लैंड में भी इस तरह के हालात होंगे जहां स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलेगी.

सीरीज भारत पहले ही जीत चुका है लेकिन न्यूजीलैंड लगातार दूसरी जीत दर्ज करके टी-20 सीरीज में बढ़े हुए हौसलों के साथ उतरना चाहेगी.

न्यूजीलैंड को अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की कमी खलेगी जो कमर की चोट के कारण बाहर हैं. चौथे एक दिवसीय मैच में गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट लिए थे जबकि कोलिन डे ग्रांडहोमे ने तीन विकेट चटकाए.

टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, टाड एस्टल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशम, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी.


Big News