12 दिसंबर को होगा ब्रिटेन में आम चुनाव


article on latest british election result

 

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को आम चुनाव होना लगभग तय है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस आह्वान का ब्रिटेन के सांसदों ने समर्थन किया है. जॉनसन के मुताबिक यह चुनाव ब्रेक्जिट गतिरोध खत्म करने के लिए जरूरी है.

हाउस ऑफ कॉमन्स ने चुनाव की तारीख के पक्ष में मतदान किया.

अगर हाउस ऑफ लॉर्ड्स इस संबंध में विधेयक पारित देता है और इस सप्ताह के अंत तक इस पर कानून बन जाता है तो ब्रिटेन में यह चार साल के भीतर तीसरा चुनाव होगा.

इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन में क्रिसमस पूर्व आम चुनाव को विपक्षी पार्टी का समर्थन

कानून बनने के बाद मतदान की तारीख तक पांच हफ्ते तक प्रचार होगा.

यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने 28 अक्टूबर को तीसरी बार ब्रेग्जिट डील की समयसीमा को बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया है.

इसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन के क्रिसमस के पहले चुनाव कराने और ब्रेक्जिट की योजना के पक्ष में जन समर्थन हासिल करने के प्रयासों को समर्थन मिलने के तौर पर देखा जा रहा है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मध्यावधि चुनाव सांसदों के समर्थन से ही करवा सकते हैं. इससे पहले वह तीन बार जॉनसन की कोशिश को नाकाम कर चुके हैं।


Big News