गिरीश चंद्र मुर्मू जम्मू कश्मीर के पहले उपराज्यपाल
केंद्र सरकार ने गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल जबकि आर के माथुर को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त कर दिया है. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई.
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है.
केंद्र ने गत पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.
पीएस श्रीधरन पिल्लई को मिजोरम का नया राज्यपाल बनाया गया है.
59 साल के गिरीश चंद्र मुर्मू गुजरात की मोदी सरकार में राज्य के प्रधान सचिव रह चुके हैं. वह वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव रहे हैं. ओडिशा के मयूरभंज के रहने वाले मुर्मू राजनीतिशास्त्र के छात्र रहे हैं. वह पब्लिक सर्विसेज में एमबीए हैं.
आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और मास्टर की डिग्री लेने वाले आरके माथुर 1977 बैच के मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. वह भारत सरकार के मुख्य सूचना अधिकारी रह चुके हैं.