वार्डेन के उत्पीड़न से परेशान कस्तुरबा विद्यालय की छात्राओं ने छोड़ा हॉस्टल


Girls leave Kasturba school hostel after students accusation

 

कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, आरा के हॉस्टल में पुरुष अतिथियों को बुलाने के आरोप के मामले की जांच रिपोर्ट में कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं. छह जुलाई को पांच सदस्यीय जांच दल की रिपोर्ट में दो महिलाओं सहित दो अन्य लोगों के गैरकानूनी रूप से विद्यालय हॉस्टल में ठहरने की बात सामने आई है. भोजपुर के जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए इस टीम का गठन किया था.

इससे पहले, दो नाबालिक छात्राओं ने विद्यालय की वॉर्डेन गीता रानी पर निजी काम और मालिश करवाने का आरोप लगाया था. लड़कियों ने अपने बयान में कहा था कि स्थानीय मुखिया नियमित रूप से दोपहर दो बजे और रात एक बजे हॉस्टल में आते हैं.

जिला प्रशासन के मुताबिक इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सभी 80 छात्राओं को उनके परिवार वालों ने हॉस्टल से वापस बुला लिया है. घटना के बाद अभिभावक छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सशंकित हैं.

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक आरा स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की करीब-करीब सभी छात्राएं हॉस्टल खाली कर चुकी हैं. यहां की दो छात्राओं ने यह आरोप लगाते हुए हॉस्टल छोड़ दिया था कि यहां कि वॉर्डेन पुरुष अतिथियों को रात में बुलाती हैं.

आरोप लगाने वाली दोनों छात्राएं तीन जुलाई की रात को हॉस्टल छोड़कर भाग रही थीं. लेकिन पड़ोस के सरैया गांव के लोगों ने दोनों छात्राओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

छात्राओं के बयान आने के बाद मामले की जांच के लिए कमिटी बनी थी. मामले में बिहार के महिला आयोग की चेयरमैन दिलमनी मिश्रा ने डीएम और एसपी से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक विद्यालय में 100 छात्राएं पढ़ती हैं.

पुलिस ने मामले में गीता रानी, छबीला सिंह, रात्री प्रहरी मोहम्मद सद्दाम सहित वार्डेन की दो रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


Big News