कुछ ऐसी चल रही है आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 की तैयारी


glimpse of prepartion of ICC World Cup 2019

 

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 शुरू होने वाला है. सभी टीमें जमकर तैयारी करने में जुट गई हैं. 30 मई को क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होगा. विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

आज वर्ल्ड कप 2019 से पहले मीडिया सेशन के बाद टीम इंडिया कुछ इस तरह चिल करती नजर आई.

वहीं मैच में खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए बोनी, वेस्ले और गुस नाम के कुत्तों को खास तौर से तैयार किया जा रहा है.

इसी सिलसिले में पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया को 25 मई को न्यूजीलैंड का सामना करना होगा. यह मैच केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारत को अपना दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. अभ्यास मैच दोनों टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा.

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने नॉटिंघम में ‘ज्वाइंट कैच’ का उद्घाटन किया. विश्व कप के पांच मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होंगे, जिसमें मेजबान इंग्लैंड का पाकिस्तान के साथ मुकाबला भी शामिल है.

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप से पूर्व इंग्लैड के ब्रिस्टल शहर के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास किया.


Big News