तस्वीरों में देखिए श्रीनगर के हालात


glimpse of sringar in photos

 

श्रीनगर में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से अभी तक जन जीवन सामान्य नहीं हुआ है. लेकिन लोग धीमे-धीमे सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. आइए, तस्वीरों के सहारे नजर डालते हैं श्रीनगर के हालात पर.

नौ दिसंबर की सुबह घने कोहरे के बीच श्रीनगर में एक पुल को पार करते हुए लोग. घने कोहरे की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट की सेवाएं पिछले चार दिनों में बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.

श्रीनगर में सर्द और कोहरे भरी सुबह में एक सामान गाड़ी को धक्का देते हुए कुछ लोग.

श्रीनगर के खानयार में सूफी संत शेख अब्दुल कादिर जिलानी के अवशेषों की झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए लोग.

सूफियों के एक प्रमुख धर्मगुरू सूफी संत अब्दुल कादिर जिलानी के अवशेषों को अनुनाइयों के सामने प्रदर्शित करते हुए.

अलाव तापते हुए नाविक.


Big News