गोवा: विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर सहित कांग्रेस के दस विधायकों ने पार्टी छोड़ी


Goa: 10 MLAs, including Leader of Opposition Chandrakant Kawalakar, left the party

 

गोवा में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर सहित दस विधायकों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. विधायकों ने इसकी जानकारी देने के लिए विधान सभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद सियासी ड्रामा शुरू हो गया है.

इन विधायकों में अतानासियो मोन्सेराते, जेनिफर मोन्सेराते, फ्रांसिस सिल्वेरा, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, सी डियाज, विल्फ्रेड डीसा, नीलकांत हलारंकार और इसिडोर फर्नांडीज शामिल हैं.

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से अलग समूह बनाने की बात कही है.

विधायकों की अध्यक्ष से मुलाकात के तुरंत बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विधान सभा पहुंचे हैं.

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 15, जीपीएफ के तीन, एमजीपी का एक, राकांपा के दो और दो निर्दलीय विधायक हैं.

दो तिहाई विधायकों के एक साथ पार्टी छोड़ने की वजह से कांग्रेस विधायकों की सदस्यता दल-बदल कानून के तहत खत्म नहीं होगी. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं या नहीं.

कांग्रेस के बागी विधायकों के बीजेपी सरकार में शामिल होने के बाद बीजेपी को गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं रहेगी.


Big News