गोवा: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साबित किया बहुमत


goa new chief minister pramod sawant pass floor test

 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बहुमत परीक्षण पास कर लिया है. प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली दो दिन पुरानी सरकार को विधानसभा में 20 विधायकों का समर्थन मिला. जबकि 15 विधायकों ने सरकार के विरोध में वोट किया.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने प्रमोद सावंत को अपना नेता चुना था. इसके बाद राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.

प्रमोद सावंत को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया.

इस दौरान हुई वोटिंग में बीजेपी के 11 गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायकों सरकार के समर्थन में आए. वहीं तीन निर्दलीय विधायकों ने भी सावंत का समर्थन किया.

विधानसभा के इस विशेष सत्र की अध्यक्षता उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने की.

इस दौरान कांग्रेस के सभी 14 विधायकों और राकांपा के एक विधायक ने प्रस्ताव का विरोध किया.

इससे पहले प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष थे. विश्वास मत जीतने के बाद सावंत ने सभी विधायकों से अपील की कि वे राज्य के हर कोने में विकास कार्यों को पहुंचाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करें. प्रमोद सावंत बीजेपी के कैडर नेता हैं और पर्रिकर के सबसे करीबी माने जाते थे.


Big News