वायुसेना की कार्रवाई को लेकर सर्वदलीय बैठक खत्म


government calls all parties meeting on iaf attack

 

सरकार ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की जानकारी देने के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक हुई. ये बैठक शाम को पांच बजे जवाहर भवन में हुई. खबरों के मुताबिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैशे मोहम्मद पर हमले के बारे में सभी विपक्षी दलों को जरूरी जानकारी दी.

सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पॉम्पियो से इस बारे में बात की है.

बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उन्होंने भारतीय सैन्य बलों के प्रयास की तारीफ की. उन्होंने कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि इस हमले को बहुत सफाई से अंजाम दिया गया.

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक पुलवामा हमले के बाद भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैशे मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को तीव्र और सटीक हवाई हमला करके नष्ट कर दिया. इसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी उनके ट्रेनर और बड़े कमांडर मारे गए.

भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने इस अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि 12 दिन पहले पुलवामा हमले को अंजाम देने के बाद जैशे मोहम्मद भारत में और आत्मघाती आतंकी हमले की योजना बना रहा था.

उन्होंने कहा, ‘‘विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि जैशे मोहम्मद देश के विभिन्न हिस्सों में दूसरा आत्मघाती हमला करने के प्रयास में है और इसके लिए फिदायीन जेहादियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. संभावित खतरे कोस देखते हुए यह हमला जरूरी हो गया था.’’

गोखले ने कहा, ‘‘भारत ने गुप्तचर सूचना की मदद से (मंगलवार) तड़के एक अभियान में बालाकोट में जैशे मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षिण शिविर पर हमला किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान में जैशे मोहम्मद के बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक, बड़े कमांडर और फिदायीन हमले के लिए प्रशिक्षित किये गए जेहादी समूह मारे गए.

इससे पहले इस खबर के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) बैठक हुई थी. लगभग 45 मिनट तक चली इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इधर भारतीय वायुसेना ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर वायु रक्षा प्रणाली को भी सचेत कर दिया है.


Big News