अब लघु बचत योजनाओं पर मिलेगा कम ब्याज


government reduced interest rates on small savings schemes

 

सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों को कम कर दिया है. बीते शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक लघु  बचत योजनाएं जैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजनाएं, पीपीएफ, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना आदि के लिए अब नई घटी हुई ब्याज दर लागू होगी.

पांच साल की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर पहले 8.7 फीसदी ब्याज मिलता था, जो अब घटकर 8.6 फीसदी हो जाएगा. इसी तरह पांच वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र पहले आठ फीसदी ब्याज मिलता था, जो अब घटकर 7.9 फीसदी रह जाएगा. पीपीएफ की बचत पर मिलने वाला आठ फीसदी ब्याज भी इस नई दरों के लागू होने के बाद 7.9 फीसदी ही रह जाएगा.

112 महीनों में परिपक्व होने वाले किसान विकास पत्र पर ब्याज दर कम कर दी गई है. 112 की जगह अब ये 113 महीनों में परिपक्व होगा, जिस पर 7.6 फीसदी ब्याज दर मिल सकेगी.

फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कमी की गई है. एक, दो और तीन साल के लिए जमा किए गए धन पर अब पहले मिलने वाले सात फीसदी ब्याज के मुकाबले केवल 6.9 फीसदी ब्याज ही मिल सकेगा. जिसमें तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि होती है.

इसी तरह पांच साल के लिए किए जाने वाले फिक्स डिपॉजिट पर 7.8 फीसदी की जगह 7.7 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. सुकन्या समृद्धि योजना पर पहले 8.5 फीसदी ब्याज दर मिलती थी, जो नई दरों के बाद 8.4 फीसदी हो जाएगी.


Big News