जीएसटी संग्रह घटकर छह महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा


Income tax department notice to businessmen showing loss in earnings

 

देश का सकल माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह अगस्त में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से नीचे 98,202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. सकल जीएसटी संग्रह जुलाई में 1.02 लाख करोड़ रुपये था.

यह पिछले छह महीने के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है हालांकि पिछले साल अगस्त महीने के 93,960 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह के मुकाबले यह 4.5 प्रतिशत अधिक है.

चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे आया है. इससे पहले जून में जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपये था.

अगस्त माह में कुल 98,202 करोड़ रुपये सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया जिसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 17,733 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 24,239 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी संग्रह 48,958 करोड़ रुपये रहा. इसमें 24,818 करोड़ रुपये का आयात संग्रह शामिल है.

31 अगस्त, 2019 तक जुलाई माह के लिए कुल 75.80 लाख रुपये का जीएसटी 3बी रिटर्न दायर किया गया.

हालांकि पिछले साल के मुकाबले अगस्त माह के लिए कुल 4.51 प्रतिशत ज्यादा राजस्व एकत्र किया गया.

विज्ञप्ति के अनुसार, अप्रैल- अगस्त 2019 से 2018 या अप्रैल- अगस्त 2018 से 2019 के दौरान घरेलू घटक में 9.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं आयात पर जीएसटी में 1.43 प्रतिशत की कमी देखी गई. कुल संग्रह में 6.38% की वृद्धि हुई.


Big News