विवादित बयान वाले ज्ञानदेव आहूजा को टिकट नहीं


on Gyan Ahuja, BJP, Rajasthan Assembly Election

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी सूची जारी कर दी है. 31 सीटों के लिए जारी सूची में 18 नए चेहरों को जगह मिली है. जेएनयू पर बयानों को लेकर विवादों में रहे ज्ञानदेव आहूजा समेत धनसिंह रावत और राजकुमार रिणवा को टिकट नहीं मिली है.

विधायक ज्ञानदेव अहुजा अपने बयानों को लेकर विवादित रहे हैं. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रोज 3,000 कंडोम मिलने का दावा किया था. उन्होंने जेएनयू में 10 हजार सिगरेट के बट मिलने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेकेड डांस का आरोप लगाया था.

साल 2016 में विवादित बयान देते हुए आहूजा ने कहा था कि जेएनयू में रोजाना 50 हजार हड्डी के टुकड़े, तीन हजार इस्तेमाल किए हुए कंडोम और 500 इस्तेमाल किए हुए अबॉर्शन इंजेक्शन मिलते हैं. ज्ञानदेव आहूजा अलवर जिले के रामगढ़ से विधायक हैं.

बीजेपी को हिन्दुओं की पार्टी बताने वाले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री धनसिंह रावत का टिकट भी काट दिया गया है.

हाल ही में बांसवाड़ा की सभा में उन्होंने कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी और भाजपा को हिन्दुओं की पार्टी बताते हुए हिन्दुओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. उन्होंने अधिकारियों को मुर्गा बनाने का विवादित बयान भी दिया था. एक बैठक में उन्होंने कहा था, “विकास अधिकारी अरबी घोड़े हैं, इन्हें चाबुक मारो.”

वसुन्धरा सरकार में मंत्री रहे राजकुमार रिणवा को भी बीजेपी की दूसरी सूची में जगह नहीं मिली है. रिणवा चुरू जिले की रतनगढ़ सीट से विधायक हैं. उन्होंने पेट्रोल की कीमत बढ़ने पर कहा था कि बाढ़ के खर्चे तो नहीं दिखते हैं पेट्रोल की कीमत में तेजी सबको दिख रही है. रिणवा ने एक अन्य बयान में कहा था कि यहां नैशनल कैरेक्टर नाम की कोई चीज ही नहीं है.

आहूजा के अलावा किशनाराम नाई विधायक डूंगरगढ़, लक्ष्मीनारायण बैरवा विधायक चाकसू, आरसी सुनेरीवाल विधायक डग, जीतमल खांट विधायक गढ़ी, रानी कोली विधायक बसेड़ी, शैतान सिंह विधायक पोकरण, तरुण राय कागा विधायक चौहटन, छोटू सिंह भाटी विधायक जैसलमेर, कृष्ण कड़वा विधायक संगरिया, गीता वर्मा विधायक सिकराय, राजकुमारी जाटव विधायक हिण्डौन, मंगला राम विधायक कठूमर, रानी सिलोटिया विधायक बसेड़ी और शिमला बावरी विधायक अनूपगढ़ शामिल हैं.

दूसरी सूची में किसी मुसलमान उम्मीदवार का नाम नहीं है.


Big News