केरल: मरादू में देखते ही देखते जमींदोज हो गई 19 मंजिला इमारत, देखें वीडियो


H2O Holy Faith apartment tower demolished through controlled implosion in maradu

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए केरल के कोच्चि शहर में समुद्र किनारे स्थित मरादू इलाके में बनी दो इमारतों को गिरा दिया गया.

19 मंजिला एच20 होली फेथ अपार्टमेंट में ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते इमारत जमींदोज हो गई. इसके कुछ ही समय बाद 16 मंजिला अल्फा सेरेने ट्विन टावर को भी ढहा दिया गया. अपार्टमेंट को विस्फोटक की मदद से ढहाया गया और कुछ ही समय में दोनों इमारते मलबे के गुबार में बदल गई.

सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल अपने आदेश में समुद्र किनारे बनाए गई चार इमारतों  को अवैध करार दिया था. कोर्ट ने इन निर्माणों को तटीय नियमन ज़ोन अधिसूचना का उल्लंघन बताया था.

प्रशासन ने इमारत को ढहाने से पहले इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी थी. इमारत के आस पास बनी सभी बिल्डिंग से लोगों को निकालने का काम भी घंटों पहले कर लिया गया था.

इनमें से दो इमारत को आज ढहा दिया गया जबकि बाकि दो बिल्डिंग- जैन कोरल कोव कॉम्प्लेक्स और गोल्डन कायालोरम को ढहाने का काम रविवार को होगा.


Big News