हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा


hashim amla announces retirementn from all forms of international

 

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने संन्यास लेने का एलान कर दिया है. हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे.

अमला अब दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नहीं खेलेंगे.

अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर अमला विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं.

इससे पहले इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने विश्व कप के तुरंत बाद संन्यास ले लिया था जबकि स्टेन ने तीन दिन पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

अमला ने कहा, ‘‘सबसे पहले खुदा का शुक्रिया जिनकी वजह से मुझे दक्षिण अफ्रीकी जर्सी पहनने का मौका मिला. यह मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है. मैंने इस अद्वितीय यात्रा में कई सबक सीखे, कई मित्र बनाये और सबसे महत्वपूर्ण है कि प्यार साझा किया.  मैं अपने माता-पिता को उनकी प्रार्थनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. उनके आशीर्वाद के कारण ही मैं इतने लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल पाया.”

उन्होंने साल 2004 में भारत के खिलाफ कोलकाता में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. उन्हें 2008 में वनडे और 2009 में टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला. हाल में समाप्त हुए विश्व कप में उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला.

अमला ने अपने 15 साल के करियर में 124 टेस्ट मैचों में 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए. जिसमें 28 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं.

उन्होंने 181 वनडे में 49.46 के औसत से 27 शतकों के साथ 8,113 रन बनाए.  उनके नाम पर 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1,277 रन हैं.  टेस्ट मैचों में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 311 रन है जो दक्षिण अफ्रीका का उच्चतम रिकॉर्ड है.

इसके अलावा उन्होंने अपने प्रशंसकों, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और उनकी प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त किया है.


Big News