कुमारस्वामी ने ऑडियो क्‍लिप जारी कर येदियुरप्पा पर लगाया विधायकों को लालच देने का आरोप


hd kumaraswamy released an audio clip to claim that yeddyurappa was making attempts to woo MLAs

 

कर्नाटक में दल-बदल के आरोपों को लेकर राजनीतिक जंग उस समय और तेज हो गई जब मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक ऑडियो टेप जारी किया. इस टेप के बारे में दावा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के लिए जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के विधायक को कथित रूप से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.

सत्तारूढ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का आरोप है कि बीजेपी विपक्षी विधायकों को अपने खेमे में लाने की कोशिश में जुटी है.

इस बीच, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बीजेपी द्वारा सरकार गिराने की कोशिश के अपने दावे को पुख्ता बताने के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर एक ऑडियो क्लिप जारी किया.

कुमारस्वामी ने गुरमीतलाल विधायक के बेटे शारदा गौड़ा और येदियुरप्पा के बीच एक 40 मिनट की कथित बातचीत की क्लिप चलाई और दावा किया कि प्रधानमंत्री की जानकारी के बिना ऐसी बातचीत हो ही नहीं सकती.

इस ऑडियो क्‍लिप में येदियुरप्पा शारदा गौड़ा के पिता को 25 लाख और मंत्री पद देने का ऑफर कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की “इजाजत” से यह कोशिश की जा रही है.

कुमारस्वामी ने कहा, “मोदी लोकतंत्र को ध्वस्त और संसद को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. वह यहां अपने दोस्तों को लोकतंत्र गिराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हम यह उजागर करेंगे कि बीजेपी लोकतंत्र को कैसे ध्वस्त कर रही है.”

कर्नाटक में कांग्रेस के चार बागी और कुछ असंतुष्ट विधायकों की वजह से अप्रैल- मई में होने वाले आम चुनाव से पहले एच. डी. कुमारस्वामी नीत गठबंधन पर संकट के बादल छाए हुए हैं.

क्लिप में कथित रूप से एक पुरुष की आवाज सुनाई देती है जो धन और मंत्री पद की पेशकश कर रहा है. वह आश्वस्त कर रहा है कि यदि दल-बदल निरोधक कानून के तहत घेरा गया तो स्पीकर और न्यायाधीशों को “संभाल लिया जाएगा.”

वहीं पलटवार करते हुए येदियुरप्पा ने ऑडियो क्लिप को “फर्जी” करार दिया और कहा कि “मनगढ़ंत कहानी” सुनाई गई है.

येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के इस दावे को खारिज किया कि उन्होंने ऑडियो में विधानसभा अध्यक्ष को “50 करोड़ रुपये” की पेशकश के बारे में बात की.

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने यह कथित ऑडियो टेप राज्य का बजट पेश करने के कुछ घंटे पहले जारी किया.


Big News