संकट की स्थिति में केवल एक लाख रुपये ही वापस करेगा HDFC


hdfc bank is only liable to provide one lakh rupee

 

एचडीएफसी बैंक ने पासबुक पर एक स्टैंप लगाकर अपने ग्राहकों को सकते में डाल दिया है. दरअसल, बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों की पासबुक में उनके खाते में मौजूद धनराशि को लेकर एक स्टैंप लगानी शुरू की है.

इस स्टैंप में बैंक कह रहा है कि उसके ग्राहकों के केवल एक लाख रुपये ही बैंक में सुरक्षित हैं. मतलब, अगर बैंक किसी भी तरह की परेशानी में फंसता तो वह ग्राहकों को केवल एक लाख रुपये देने के लिए ही जवाबदेह होगा. एक लाख से अधिक की रकम देने के लिए वो जवाबदेह नहीं होगा.

दरअसल, बैंक की एक ऐसी ही स्टैंप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इसे लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी.

बाद में बैंक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह यह स्टैंप 22 जून, 2017 के रिजर्व बैंक के सर्कुलर के तहत लगा रहा है. बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक ने सभी शेड्यूल्ड कमर्शियल, स्माल फाइनेंस और पेमेंट बैंक्स को ऐसा करने का आदेश दिया है.


Big News