केरल: हिंदू जोड़े ने मस्जिद में की शादी, सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की


hindu couple ties knot in mosque in kerala

 

ऐसे समय में जब देश का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, तब केरल के एक हिंदू जोड़े ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मस्जिद में अपनी शादी संपन्न की.

हिंदू जोड़े ने केरल के अलफूजा जिले की चेरूवल्ली मुस्लिम जमात मस्जिद में शादी की. यह शादी पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई. दोनों समुदायों के अतिथियों को शादी का न्योता दिया गया.

अंजू और सरथ ने मस्जिद के भीतर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया. अतिथियों को शाकाहारी व्यंजन परोसे गए और करीब एक हजार लोग शादी में शामिल हुए.

यह खबर तब सामने आई जब केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दोनों को फेसबुक पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने जमात के लोगों की भी प्रशंसा की.

चेरुवल्ली जमात कमेटी के सचिव नुजूमुद्दीन अल्लूमोटिल ने बताया कि कमेटी ने दुल्हन को सोने के आभूषण और दो लाख रुपये उपहार में दिए.

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस शादी की खूब सराहना की.


Big News