दलित हिंदू महिला ने की पाकिस्तानी संसद की अध्यक्षता


hindu dalit senator krishna kumari kohli chaired senate of pakistan on women's day

 

पाकिस्तान में पहली हिंदू महिला सांसद कृष्णा कुमारी कोहली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संसद के उच्च सदन के सत्र की अध्यक्षता की है. कृष्णा हिंदू दलित समुदाय से आती हैं.

सीनेटर फैसल जावेद ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान की सीनेट अध्यक्ष ने हमारी साथी कृष्णा कुमारी कोहली उर्फ किशू बाई को महिला दिवस पर सीनेट का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है.”

40 साल की कृष्णा पाकिस्तान में बंधुआ मज़दूरों के अधिकारों के लिए कई साल काम करने के बाद मार्च 2018 में सीनेटर चुनी गई थीं. वह पाकिस्तानी सीनेट के लिए चुनी गई पहली हिंदू महिला हैं.

कृष्णा कुमारी कोहली सिंध प्रांत के नगरपारकर इलाके में धना गाम के सुदूर गांव में कोहली समुदाय से हैं. यहां बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं.

सत्र शुरू होने से पहले कृष्णा ने कहा, “मैं आज इस सीट पर बैठने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं.”


Big News