मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर डोरिस डे का निधन


hollywood legend actress doris day dies at the age of 97

  BETTMANN

मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर डोरिस डे का 97 साल की उम्र में निधन हो गया. डोरिस पेशे से पशु कल्याण कार्यकर्ता भी थीं और उनके एनिमल फांउनडेशन ने ही इस खबर की पुष्टि की है.

डोरिस को पिलो टॉक और कैलेमिटी जेन जैसे कई सफल फिल्मों और रोमांटिक कॉमेडी के लिए जाना जाता है. पिलो टॉक के लिए उन्हें 1960 में ऑस्कर के लिए नामित किया गया था. हालांकि वो ऑस्कर नहीं जीत पाई थीं.

इसके साथ-साथ उन्होंने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया जिसमें 29 स्टूडियो एल्बम शामिल हैं.

1950 और 60 के दौरान रॉक हडसन के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

डे अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस स्टार और जानी मानी सिंगर हैं. डे ने 50 साल की उम्र में जानवरों की सेवा के लिए हॉलीवुड छोड़ दिया था. वे जानवरों की सुरक्षा के लिए काम करती थीं.

साल 2008 में उन्हें ग्रैमी लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड मिला था. उनके जीवनकाल के दौरान, उन्हें तीन गानों – सेंटिमेंटल जर्नी, सीक्रेट लव और क्यू सेरा सेरा को ग्रैमी हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था.


Big News