कौन हैं वीनस विलियम्स को हराने वालीं कोरी गॉफ?


how much you know about cori gauff who defeated venus williams

 

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में एक बहुत सनसनीखेज उलटफेर हुआ है. दरअसल, 15 साल की एक टेनिस खिलाड़ी कोरी गॉफ ने महिला टेनिस जगत की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में शुमार वीनस विलियम्स को हरा दिया है. मजेदार बात तो यह है कि वीनस विलियम्स को कोरी गॉफ अपना आदर्श मानती हैं.

कोरी का यह पहला ग्रैंड स्लैम मैच था. पंद्रह वर्षीय कोरी गॉफ ने वीनस विलियम्स को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया.

39 वर्षीय वीनस विलियम्स पांच बार विंबलडन का खिताब जीत चुकी हैं. इसमें से दो खिताब उन्होंने तब जीते, जब कोरी गॉफ पैदा भी नहीं हुई थीं. 1997 में विंबलडन में पदार्पण करने के बाद यह दूसरी बार है, जब वीनस विलियम्स इस प्रतियोगिता के पहले दौर में बाहर हुई हैं.

कोरी गॉफ ने छह साल की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. खुद को टेनिस में पूरी तरह से झोकने से पहले कोरी ने ट्रैक और बास्केटबॉल में भी भाग लिया. 2014 में कोरी ने यूएसटीए क्ले कोर्ट नैशनल्स टूर्नामेंट जीता. इसके बाद कोरी ने 2016 में जूनियर ऑरेंज बॉल खिताब अपने नाम किया.

2016 में गॉफ यूएस ओपन के लड़कियों के सिंगल्स में सबसे युवा फाइनलिस्ट थीं. उन्हें 6-0, 6-2 से अमांदा अनीसीमोवा ने हराया था. अमांदा उस साल फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनलिस्ट रही थीं.

एक साल बाद कोरी गॉफ ने फ्रेंच ओपन का जूनियर टाइटल जीता. ऐसा करने वाली गॉफ दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी बनीं. इस बार के विंबलडन में क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी हैं. विश्व रैकिंग में वे अभी 313 वें स्थान पर हैं.


Big News