हैदराबाद T20: विराट की पारी की बदौलत भारत जीता


hyderabad t twenty india wins by six wickets

 

वेस्टइंडीज और भारत के बीच हैदराबाद में खेले गए टी 20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को आठ गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 गेंद पर 94 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और इतने ही छक्के लगाए.

विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल ने भी 40 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. 208 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सामने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज बेदम नजर आए. हालांकि, रोहित शर्मा के रूप में भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया. लेकिन इसके बाद राहुल और कोहली ने पारी को संभाला.

इससे पहले शिमरोन हेटमेयर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 207 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने सपाट पिच पर शुरू से आक्रामक तेवर अपनाए रखे. इविन लुईस ने 17 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली. ब्रेंडन किंग ने 31 रन का योगदान दिया जबकि हेटमेयर (56 रन) और कप्तान कीरेन पोलार्ड (37 रन) भी पूरे रंग में दिखे. कैरेबियाई बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया.

लक्ष्य का पीछा करने में भारत के अच्छे रिकार्ड और बाद में गेंदबाजी करते हुए ओस के प्रभाव को ध्यान में रखकर विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. दीपक चाहर ने पारी के दूसरे ओवर में ही लेंडल सिमन्स को पहली स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

भारत के खिलाफ इससे पहले दो शतक लगाने वाले लुईस आक्रामक मूड में दिख रहे थे. गेंदबाजी का आगाज करने वाले वाशिंगटन सुंदर का स्वागत उन्होंने चौके और छक्के से किया था. चाहर ने अपने दूसरे ओवर में शार्ट पिच गेंद करने का खामियाजा भुगता और लुईस और किंग दोनों ने उन पर छक्के लगाये.

लुईस ने भुवनेश्वर कुमार का स्वागत भी छक्के से किया जिससे पांचवें ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया. सुंदर का छोर बदलकर गेंदबाजी के लिए आए और वह लुईस को चकमा देकर एलबीडब्ल्यू आउट करने में सफल रहे जिन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए.

किंग और हेटमेयर ने हालांकि आक्रामकता बरकरार रखी. हेटमेयर ने कुछ आकर्षत छक्के लगाए. इनमें युजवेंद्र चहल की गुगली पर लगाया गया छक्का दर्शनीय था. जडेजा ने किंग को स्टंप आउट करवाकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई लेकिन अब पोलार्ड क्रीज पर थे जिन्होंने शिवम दुबे की मध्यम गति की शार्ट पिच गेंदों का पूरा लुत्फ उठाया.

हेटमेयर को भारतीय स्पिनर परेशान नहीं कर पाये. उन्होंने चहल पर छक्का जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इस बीच सुंदर ने दो बार उनके कैच भी छोड़े. रोहित ने भी पोलार्ड को जीवनदान दिया और गेंद छह रन के लिए चली गई.

हालांकि इन दोनों की पारियों का अंत चहल ने ही किया जिन्होंने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए. रोहित ने भी मौके चूकने की भरपायी करते हुए 18वें ओवर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर हेटमेयर का कैच लपका.

इसके बाद चहल ने पोलार्ड का लेग स्टंप उखाड़ दिया जिससे वेस्टइंडीज की 200 रन पार करने की उम्मीद भी कम दिख रही थी. लेकिन जेसन होल्डर ने 24 और दिनेश रामदीन ने 11 रन की नाबाद पारियां खेलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया.


Big News