अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिला लापता विमान एएन-32 का मलबा


all died in an 32 plane crashed in arunachal pradesh

 

भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा मिल गया है. मलबा अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिला है. इस विमान में 13 लोग सवार थे. भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी है.

वायुसेना ने ट्वीट करते हुए कहा, “अरुणाचल प्रदेश के टोटो इलाके के उत्तर पूर्व में लीपो से 16 किलोमीटर उत्तर में लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा देखा गया है. अब हेलीकॉप्टर विस्तृत इलाके में तलाश कर रहे हैं.”

यह विमान 3 जून को लापता हुआ था. इसके बाद से ही भारतीय वायुसेना ने विमान को खोजने के लिए अभियान जारी कर रखा था.

विमान का संपर्क 3 जून को दोपहर में असम के जोरहट से चीन के साथ लगी सीमा के पास से उड़ान भरने के बाद टूट गया था. इसके बाद ही वायुसेना ने खोज अभियान चालू किया था.

8 जून को वायुसेना ने विमान के बारे में सूचना प्रदान करने वाले को पांच लाख रुपये ईनाम में देने की घोषणा भी की थी. इसी दिन एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने खोज अभियान की समीक्षा भी की थी.


Big News