रैपिड टेस्ट किट के खराब रिजल्ट, ICMR ने प्रयोग ना करने की सलाह दी


icmr-advised-not-to-use-rapid-test-kits-for-next-two-days

 

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच रैपिड टेस्टिंग को लेकर देश की शीर्ष मेडिकल रिसर्च बॉडी ICMR ने राज्य सरकारों के लिए सलाह जारी की है.

ICMR ने अगले दो दिनों तक रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है. राजस्थान सहित कई राज्य इस टेस्ट की शिकायत कर रहे थे. राजस्थान ने तो इस किट का प्रयोग करना भी बंद कर दिया. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि इस टेस्ट किट की एक्यूरेसी केवल 5.4 फीसदी है.

उन्होंने यह भी बताया कि इन टेस्ट किट से मिलने वाले परिणामों की रिपोर्ट ICMR को भेजी गई है. उन्होंने बताया कि पहले से संक्रमित 168 लोगों का टेस्ट इस किट के माध्यम से किया गया लेकिन इस टेस्ट किट ने केवल 5.4 फीसद सही परिणाम दिए.

डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि अगर टेस्ट किट सही परिणाम नहीं दे रही है तो इसका प्रयोग करने का कोई फायदा नहीं है.

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 18,601 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 590 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,336 मामले सामने आए हैं. पूरे देश में अब तक 3,225 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.  


Big News