अगर मंदी होती तो फिल्में 120 करोड़ ना कमातीं: रविशंकर प्रसाद


if there is a slowdown how come films earning in crores

 

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आर्थिक मंदी को लेकर एक बेतुका बयान दिया है.
उन्होंने कहा है तीन-तीन फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, तो फिर देश में आर्थिक मंदी कहां है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दो अक्टूबर को तीन फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की.

रविशंकर प्रसाद ने यह बयान मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि देश में मोबाइल, मेट्रो और सड़कें बन रही हैं, इससे लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ना केवल अर्थव्यवस्था का ढांचा मजबूत है बल्कि महंगाई दर भी नियंत्रण में है.

केंद्रीय कानून मंत्री ने यह भी दावा किया कि एफडीआई सबसे ऊंचे स्तर पर है.

अभी हाल ही में आए आंकड़ों से पता चला है कि अगस्त में औद्योगिक उत्पादन दर में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह पिछले सात सालों के निचले स्तर पर है.

वहीं आठ प्रमुख सेक्टरों की वृद्धि दर में भी लगातार कमी आ रही है और ऑटो सेक्टर भी गंभीर मंदी से जूझ रहा है.

जीडीपी वृद्धि दर की अगर बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह केवल पांच प्रतिशत रही. यह पिछले छह सालों में सबसे कम है.


Big News