अगस्ता वेस्टलैंड: मुख्य आरोपी मिशेल ने कहा, नहीं लिया किसी का नाम


in agustawestland case michel files plea saying he never named anyone

 

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये और मुख्य आरोपी क्रिश्चयन मिशेल ने  दिल्ली की विशेष अदालत में याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

मिशेल ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने पूछताछ के दौरान मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है और केंद्र सरकार अपने राजनीतिक मकसद के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

मिशेल के वकील ने आरोप लगाया कि मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए ईडी ने अपनी चौथी पूरक चार्जशीट की कॉपी मिशेल को देने से पहले खुद मीडिया में लीक कर दी. यह बतौर आरोपी उसके अधिकारों का हनन है.

ईडी ने इस मामले में मिशेल के खिलाफ गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में  ईडी ने ‘एपी’ और ‘फैम’  शब्दों का इस्तेमाल एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गांधी परिवार के सन्दर्भ में किया है.  ईडी का दावा है कि मिशेल ने इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल कोडवर्ड की तरह अपनी डायरी में किया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में ‘एपी’ का मतलब कांग्रेस अहमद पटेल और ‘फैम’ का मतलब कांग्रेस-परिवार बताया गया है.

मिशेल के वकील अल्जो जोसेफ ने याचिका में कहा है कि “ईडी ने गुपचुप ढंग से चार्जशीट की कॉपी मीडिया में लीक की. अब मीडिया समूह मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए इस चार्जशीट के अलग-अलग हिस्सों को प्रकाशित कर रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि जांच एजेंसी सरकार के इशारों पर काम कर रही है, इस तरह से दस्तावेजों को लीक करना मीडिया ट्रायल को बढ़ावा देना है.”

याचिका में पूछा गया है कि चार्जशीट पर कोर्ट द्वारा किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से पहले वह मीडिया समूहों के पास कैसे पहुंच गई. स्पेशल कोर्ट ने मिशेल की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी कर दिया है.

इससे पहले गुरूवार को मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि मिशेल और दूसरे आोरपियों को सौदे में रिश्वत के तौर पर लगभग 326 करोड़ रूपये मिले थे.

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मोदी सरकार लगातार कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करती रही है. स्वयं प्रधानमंत्री मोदी अपनी चुनावी रैलियों में इस मामले में गांधी परिवार की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हाल में देहरादून में हुई चुनावी रैली में उन्होंने चार्जशीट में इस्तेमाल हुए ‘एपी’ और ‘फैम’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को पनाह देने के आरोप लगाए.


Big News