अर्जेंटीना: मध्य-वाम अल्बर्तो फर्नाडीज ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की


in argentina presidential election center left alberto fernández wins

 

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री को अपने प्रतिद्वंदी और विपक्षी नेता अल्बर्तो फर्नाडीज के हाथों राष्ट्रपति चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है.

मैक्री ने मध्य-वाम फर्नाडीज को ‘निर्वाचित राष्ट्रपति’ कह कर संबोधित किया और जीत की बधाई दी. मैक्री ने कहा, ‘मैं निर्वाचित राष्ट्रपति अल्बर्तो फर्नाडीज को बधाई देना चाहता हूं.’

मैक्री ने जानकारी दी कि उन्होंने फर्नाडीज को फोन पर जीत की बधाई दी और सोमवार को उन्हें राष्ट्रपति आवास कासा रोजाडा में नाश्ते का निमंत्रण दिया है ताकि वो सत्ता परिवर्तन पर चर्चा कर सकें.

अर्जेंटीना में राष्ट्रपति चुनाव में 91.21 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती हो चुकी है और इसमें फर्नाडीज को 47.83 वोट मिले हैं, जबकि मैक्री के खाते में अब तक 40.66 मत आए हैं.

कोस्टा सैलगेरो में पार्टी कार्यालय के पास जमा लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए मैक्री ने कहा, ‘हमने बीते चार वर्षों में काफी कुछ सीखा, और खासतौर पर बीते कुछ महीनों में. ये जो बदलाव आ रहा है इससे भी हमें अच्छी बातें सीखने को मिलेंगी. जो लक्ष्य और काम हमने मिलकर पूरे किए उसके लिए आप सभी को धन्यवाद, आज देश एक बेहतर जगह है.’

मैक्री ने कहा, ‘यहां केवल एक ही महत्वपूर्ण चीज है, वो है अर्जेंटीना का भविष्य और उनकी शांति.’

6.17 फीसदी मतों के साथ मध्य-दक्षिणपंथी रोबर्ट लवागना  तीसरे स्थना पर रहे. चौथे स्थान पर 2.13 फीसदी मतों के साथ वर्कर लेफ्ट फ्रंट के निकोलस डेल कानो रहे.

अर्जेंटीना के कानून के मुताबिक पहले दौर में उसी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित होती है, जो मतगणना में 45 फीसदी से अधिक मत हासिल करे या जिसने अपने प्रतिद्वंदी पर 10 फीसदी के अंतर से बढ़त बनाकर 40 फीसदी अधिक वोट हासिल किए हो.

वहीं फर्नाडीज के जीत से खुश हजारों सर्मथक बूइनस आइरिस में पार्टी मुख्यालय के सामने इकट्ठा हुए और नव निर्वाचित राष्ट्रपति के नाम पर जीत के नारे लगाए और जमकर नाचे.


Big News